यह शिकायत लेकर बिलासपुर थाने पहुंचा परिवहन मजदूर संघ
Update: Tuesday, April 30, 2019 @ 10:17 PM
बिलासपुर। परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर बिलासपुर (Bilaspur) के सदर थाने में एचआरटीसी (HRTC) के तत्कालीन उप मंडलीय प्रबंधक डॉ. संतोष कुमार के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत (Complaint) में शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2016 में परिवहन कर्मचारियों के आंदोलन के दौरान उक्त अधिकारी ने अपने पद के प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए कार्यालय में बैठकर झूठे दस्तावेज बनाकर परिवहन कर्मचारियों के खिलाफ निगम प्रबंधन और बिलासपुर पुलिस प्रशासन को गुमराह किया है।
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली (GS Bali) के इशारे पर परिवहन कर्मचारियों (Transport staff) के खिलाफ झूठी और निराधार कर एफआईआर दर्ज करवाई हैं, जिसका तीन साल में आज तक भी कोर्ट में चालान पेश नहीं हो पाया है।
शंकर सिंह ठाकुर ने कहा ने कहा कि निराधार शिकायत में पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के खिलाफ नारेबाजी करने और एचआरटीसी के कार्य में ड्यूटी (Duty) के दौरान बाधा पहुंचाने का मनगढ़ंत आरोप लगा कर कर्मचारियों की गेट मिटिंग होने के दूसरे दिन 30 घंटे के बाद एफआईआर दर्ज कराई है।
परिवहन कर्मचारियों की यह गेट मिटिंग 16 जून 2016 को दोपहर एक बजे लंच ब्रेक के दौरान हुई थी और 24 कर्मचारियों पर एफआईआर (FIR) दूसरे दिन पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के इशारे पर 17 जून 2016 को सांयकाल सवा सात बजे दर्ज कराई गई। जिसके लिए किसी ने भी लिखित आदेश नहीं दिए थे और न ही उक्त अधिकारी अधिकृत था। न ही एफआईआर के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी थी। परिवहन कर्मचारी तीन साल से आर्थिक, सामाजिक और मानसिक परेशानी झेल रहे हैं।