Home » हिमाचल •
कांगड़ा » पीएचसी और सीएचसी में सरप्लस स्टाफ के युक्तिकरण पर विचार कर रही सरकार
पीएचसी और सीएचसी में सरप्लस स्टाफ के युक्तिकरण पर विचार कर रही सरकार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार बोले, सरकार के पास मामला प्रस्तावित
Update: Friday, December 14, 2018 @ 1:08 PM
कांगड़ा। हिमाचल में जिन पीएचसी व सीएचसी आदि में स्टाफ सरप्लस है, वहां पर स्टाफ के युक्तिकरण पर सरकार विचार कर रही है। मामला सरकार के पास प्रस्तावित है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने हिमाचल अभी अभी के मुख्य कार्यालय में विशेष बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने माना कि हिमाचल में पैरा मेडिकल स्टाफ की बहुत कमी है। पिछली सरकार ने बिना पैरामीटर तय किए धड़ाधड़ स्वास्थ्य संस्थान खोल दिए। जरूरी पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी वह नहीं अपनाई। उनकी सरकार इस मामले में गंभीर है। एक तरफ जहां आने वाले समय में डॉक्टर सरप्लस हो जाएंगे तो वहीं पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैचवाइज आधार पर फार्मासिस्टों की भर्ती की जा रही है। साढ़े तीन सौ फार्मासिस्ट के पद हमीरपुर चयन बोर्ड के माध्यम से भरे जाएंगे।
![]()
हिमाचल में 900 स्टाफ नर्स की कमी है। 732 नर्सिस के पद आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके अलावा रेडियोग्राफर, ओटी सहायक, लैब तकनीशियन के पद भी भरे जा रहे हैं। चयन बोर्ड की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा सुपर स्पेशलिटी के 6 विभाग मेडिकल कॉलेज टांडा के सहारे चल रहे थे। यह मामला उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया। कैबिनेट ने स्टाफ नर्सिस के पद भरने को अनुमति दे दी है। साथ ही तकनीशियनों के पद भरने की मंजूरी भी सरकार ने दे दी है।