- Advertisement -
धर्मशाला। मांगों की अनदेखी पर शिक्षा विभाग (Education department) में कार्यरत अंशकालीन जलवाहकों (Part Time Water Guard ) के सब्र का बांध टूट गया है। अंशकालीन जलवाहकों ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अंशकालीन जलवाहक कम सेवादार संघ के बैनर तले पुलिस ग्राउंड (Police Ground) से लेकर डीसी ऑफिस तक एक विरोध रैली निकाली।
रैली के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest) की गई। यह रैली संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष बलवीर ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई। रैली के बाद अंशकालीन जलवाहक डीसी ऑफिस के बाहर क्रमिश अनशन (Hunger strike) पर बैठ गए।
संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व उपाध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने कहा कि हमारे कर्मचारियों को अंशकालीन के तौर पर जलवाहक के पद पर 12 से 14 साल हो गए हैं। सरकार से कई वर्ष नियमित (Regular) करने बारे मांग की गई है।
मगर प्रदेश सरकार ने आश्वासन के सिवाय कोई भी कार्रवाई नहीं की है, जिस कारण आज हम अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रैली के बाद डीसी ऑफिस (DC Office) के कार्यालय के प्रांगण में लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे। फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उसके उपरांत संघ के सदस्य आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
बता दें कि जलवाहक पांच वर्ष में दैनिक वेतनभोगी व 3 वर्ष में नियमित करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक उन्हें आठ वर्ष में दैनिक वेतनभोगी व छह वर्ष में नियमित किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि ऑन वैकेंसी की शर्त को हटाकर पहले की तरह दूसरे विभागों में भेजा जाए तथा जो स्कूल अपग्रेड हुए हैं, उनमें पोस्ट तैयार की जाए।
- Advertisement -