- Advertisement -
सोलन। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान का जिला सोलन से शनिवार से शुभारंभ किया जाएगा। आज सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण के कोषाध्यक्ष गुरदीप साहनी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले इस अभियान को प्रत्येक राम भक्तों के घर द्वार पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जन जन की आस्था के केंद्र श्रीराम के मंदिर के निर्माण में भारत के प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो इसके लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के साथ विश्व हिंदू परिषद भी सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला में 119 पंचायतों और 1047 गांव को चिन्हित किया गया है जिनमें जन जागरण अभियान के तहत 72,583 घरों तक पहुंचा जाएगा।
- Advertisement -