- Advertisement -
नई दिल्ली। जयपुर (राजस्थान) में बसपा (BSP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व प्रभारी सीताराम के मुंह पर कालिख पोत दी व उन्हें गधे (Donkey) पर बैठाकर घुमाया। कार्यकर्ताओं ने इन नेताओं पर टिकट बेचने और उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस घटना का एक वीडियो (Video) भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#Rajasthan #bsp #ramjigautam #बसपा #GodMorningTuesday #BREAKING #jaipur pic.twitter.com/YkFig7rvPr
— Ajeet shekhawat (@ByRajsthani) October 22, 2019
वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पार्टी नेताओं पर कांग्रेस ने हमला करवाया। मायावती ने इस मसले पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज़ आ जाना चाहिए।
- Advertisement -