- Advertisement -
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल अपने डेब्यू मैच में ही विवादों में घिर गए हैं। भारत व इंग्लैड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क पर पहला मैच शुरू होने के पहले जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था तो उस समय परवेज रसूल च्यूइंगम चबाते देखे गए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया में उनकी इस हरकत पर लोगों ने ऐतराज जताते हुए उनसे पूछा- क्या राष्ट्रगान से अधिक महत्वपूर्ण था च्यूइंग गम ?
सोशल साइट्स पर वायरल हुए वीडियो में गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी हरकत होने से फैंस और ज्यादा गुस्से में हैं और उन्होंने ट्विटर पर जमकर कमेंट्स भी किए। लोगों ने उनसे पूछा कि राष्ट्रगान से अधिक महत्वपूर्ण था च्यूइंगम ? साथ ही बीसीसीआई और कप्तान कोहली से कार्रवाई की मांग की गई।
- Advertisement -