- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। जिला सोलन के मुख्यद्वार परवाणू (Parwanoo) में सुबह-सुबह यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन व्यक्तियों को चिट्टे (Chitta) के साथ गिरफ्तार(Arrest) किया है। पुलिस ने इन व्यक्तियों के पास से 27.23 ग्राम चिट्टा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन की परवाणू पुलिस ने रविवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर टीटीआर के समीप यातायात की चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंचकूला से आ रही करेटा कार को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें तीन व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस ने इस गाड़ी की तलाशी तो आगे की सीट के नीचे पड़े जूतों में से 27.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान कसौली उपमंडल के गांव सूजी के 40 वर्षीय संजीव भारद्वाज, अर्की के गांव वझोडू निवासी 33 वर्षीय सुरिंद्र कुमार और जालंधर केंट पंजाब के 32 वर्षीय रवि कुमार के तौर पर हुई है। डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इन आरोपियों से यह खेप कहां से लाए और किसको देनी थी इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
- Advertisement -