- Advertisement -
कांगड़ा। पुलिस चौकी लंज (Police chowki lunj) थाना कांगड़ा के तहत गाहलियां में बुधवार को एक बस बीच सड़क पलट गई (Overturned Bus)। बस का कुछ हिस्सा सड़क पर जा रही कार पर गिरा। इस हादसे (Accident) में करीब 4 लोग घायल (Injured) हुए हैं। घायलों में कार सवार भी शामिल है। घायलों को अस्पताल (Hospital)में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा के अंतर्गत हमीरपुर जिला से संबंधित निजी बस जम्मू में होने वाले राधा स्वामी सत्संग के लिए यात्रियों को लेकर गई हुई थी। जब बस वापस पठानकोट-बत्ती मील-लंज रानीताल से होकर हमीरपुर जा रही थी। इस दौरान लंज और रानीताल के मध्य गाहलियां के पास एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही कार पर पलट गई। हालांकि बस का कुछ ही हिस्सा कार के ऊपर आया था। इस हादसे में करीब चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। लेकिन कार चालक सुरेंद्र पठानिया (58) निवासी भगवान तहसील गंगथ जिला कांगड़ा को कार के शीशे से हाथ तथा शरीर पर चोट पहुंची हैं। जिसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है पुलिस चौकी लंज ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -