- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 582 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अबतक कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 46 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश के सभी राज्यों में यात्रियों के लिए बस-रेल और हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। वहीं कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिवसीय देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने कहा कि सभी यात्री ट्रेनें (Passenger Train) अब 14 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। साथ ही रेलवे ने सभी रेल म्यूज़ियम, हेरिटेज गैलरी और हेरिटेज पार्क को भी बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ज़रूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियां चलती रहेंगी।
- Advertisement -