-
Advertisement
Kullu: तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते गई जान
कुल्लू। जिला में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे राहगीर गंभीर घायल (Injured) हो गया। जिसकी बाद उसकी मौत हो गई। मामला जिला कुल्लू मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर बदाह में पेश आया। मृतक व्यक्ति की पहचान विकास ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र पुष्पेंद्र निवासी बदाह जिला कुल्लू (Kullu) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: आपस में भिड़ रहे दो लावारिस बैल बाइक सवार युवकों पर गिरे, बाल-बाल बची जान, देखें Video
मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह पुत्र प्यारे चंद निवासी गांव हवाई शयाह जिला कुल्लू अपनी बाइक (Bike) पर जा रहा था। इसी दौरान बदाह में एक राह चल रहे युवक से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में राहगीर विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया, लेकिन शिमला ले जाते समय युवक ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के बाद परिनजों को सौंप दिया है। एसएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।