Home » शिमला •
हिमाचल » हिमाचल : प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
हिमाचल : प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:35 PM
शिमला। केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा। इस बात का खुलासा भारत के विदेश राज्यमंत्री वीके सिन्ह ने अमेरिका में भारतीय दूतावास में आयोजित पासपोर्ट सेवा क्रार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान इस बात का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि भारत के साथ-साथ विदेश में भी किसी भारतीय नागरिक को पासपोर्ट पाने में परेशानी न हो।
केंद्रीय मंत्री द्वारा बताया गया कि पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम से भारत में पासपोर्ट सेवाओं के वितरण में बड़ा परिवर्तन आया है। सरकार की योजना मार्च, 2019 तक देश के सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने की है। हमारी योजना भारत में हर मुख्य डाकघर में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र रखने की है ताकि लोगों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए 50-60 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़े।