- Advertisement -
नई दिल्ली। केरल (Kerala) के कोच्चि में एक पादरी द्वारा हॉस्टल (Hostel) के मासूम बच्चों के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की मामले के आरोपी पादरी का नाम फ्रैंसिस जॉर्ज है और वह इस बॉयज हॉस्टल का निर्देशक के तौर पर कार्यरत भी था। इसकी पूरे संचालन की जिम्मेदारी भी इस पादरी के पास थी। आरोप लगने के बाद रविवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आरोपी पादरी उन्हें हर समय डांट कर उनकी बात दबाने की कोशिश करता था उन्हें मारता पीटता भी था।
बताया गया कि सेक्रेड हार्ट्स नाम के इस हॉस्टल के बच्चे और उनके सात माता पिता की शिकायत पर पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी हुई है। दरअसल हॉस्टल में हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर बच्चे वहां से भाग गए थे और रास्ते में मिले एक व्यक्ति की मदद से उन्होंने अपने माता पिता को फ़ोन किया। मामले के बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि जॉर्ज उर्फ जेरी (40) को बच्चों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। सात बच्चों के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, पादरी काफी समय से बच्चों का यौन शोषण कर रहा था। मामले में पादरी के खिलाफ किशोर न्याय कानून और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
- Advertisement -