- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज ईडी को 22 जनवरी तक प्रोग्रेस रिपोर्ट देने को कहा है और सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी जल्द से जल्द फाइल करने को कहा है। सीबीआई ने वीरभद्र सिंहए उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 अप्रैल 2017 को चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस आरोप पत्र में वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, उनके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वाकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया हुआ है।
सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 109ए 465ए 471 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप पत्र दायर किया है। सीबीआई ने करीब 222 गवाहों की भी सूची पेश की है। जांच एजेंसी ने 23 सितंबर 2016 को वीरभद्र सिंह, प्रतिभा सिंह, आनंद चौहान और चुन्नी लाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इससे पहले वीरभद्र सिंह को पिछली सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मिल गई थी। यह छूट उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को भी मिली हुई है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जब मामले में चार्ज फ्रेम हो जाएंगे उसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।
- Advertisement -