- Advertisement -
नई दिल्ली। पंजाब के पटियाला (Patiala) में गुरुवार को भारतीय हॉकी खिलाड़ी और वॉलीबॉल खिलाड़ी (Indian Hockey and Volleyball player) की गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी गई। इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। दोनों खिलाड़ी बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी थे। दोनों की पहचान अमरीक सिंह और हैप्पी के रुप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों खिलाड़ी देर रात पटियाला के 24 नंबर फाटक के पास कुछ लोगों के साथ खड़े थे, जहां उनकी किसी गुट से कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद अज्ञात हमलावरों के उनके ऊपर फायरिंग कर दी। अमरीक और उनके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पटियाला के प्रताप नगर से वॉलीबॉल खेलकर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक आरोपियों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हमले की वजह पिता-पुत्र के साथ हुई मारपीट बताई जा रही है, जिसका बदला लेने के लिए बेटे ने घर से 12 बोर की बंदूक लाकर मौके पर फायरिंग कर दी।
- Advertisement -