-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज नाहन में अब Automatic सैनिटाइज होंगे मरीज, उपलब्ध हुई ये व्यवस्था
नाहन। सिरमौर जिला में कोरोना (Corona) के मामलों को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) में भी सुरक्षा के प्रबंध बढ़ाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोरोना सैंपलिंग संग्रह केंद्र में सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है। इस टनल में सभी लोग सैनिटाइज होकर ही अंदर या बाहर जा पाएंगे। कोरोना सैंपलिंग संग्रह के लिए यहां पर इंतजाम किए गए है। साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः IGMC में भर्ती नालागढ़ के कोरोना पॉजिटिव जमातियों की रिपोर्ट हुई नेगेटिव
अब इस टनल के बन जाने से यहां कार्यरत स्वास्थय कर्मियों को भी जहां और अधिक सुरक्षा मिलेगी, वहीं मरीज भी पूरी तरह सैनिटाइज होकर जा पाएंगे। कोविड-19 के सेंटर प्रभारी डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब नाहन के इस सैंपलिंग कॉलेक्शन सेंटर में यह सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस टनल में ऑटोमेटिक रूप से व्यक्ति पूरा सैनिटाइज हो जाता है और इसके स्थापित होने से स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरीजों को भी सुरक्षा मिलेगी।