-
Advertisement
कुल्लू अस्पताल में बढ़े वायरल बुखार व टाइफाइड के मरीज, गैलरी में बैड लगा हो रहा इलाज
कुल्लू जिला में वायरल बुखार टाइफाइड के चलते क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हर दिन मेडिकल वार्ड में मरीज भर्ती हो रहे हैं। हाल ये है कि मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कई मरीजों का गैलरी में इलाज किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मेडिकल वार्ड में 50 बिस्तरों की क्षमता है ऐसे में करीब 80 मरीजों यहां पर एडमिट है। ऐसे में मरीजों के लिए गैलरी में एक्स्ट्रा बेड लगाकर इनका इलाज किया जा रहा है। लोगों ने प्रदेश सरकार से मेडिकल बोर्ड में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की मांग की है।
मेडिकल वार्ड में क्षमता से ज्यादा मरीज पहुंचे
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के एमएस नरेश कुमार ने कहा कि कुल्लू जिला में बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते क्षेत्रीय अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल वार्ड में क्षमता से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं, यहां पर गैलरी में भी उनका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल वार्ड में 50 बिस्तरों की संख्या है, ऐसे में करीब 80 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को कुल्लू से बाहर रेफर ना करना पड़े इसलिए मेडिकल वार्ड में विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड-19 का वार्ड भी खाली है जिससे कुछ मरीजों को कोविड-19 भी शिफ्ट किया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में मरीजों को उचित इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है।
सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए
बाली चौकी मंडी के तीमारदार भूप सिंह ने कहा कि उनकी बेटी को तेज बुखार के चलते रविवार को क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में एडमिट करवाया गया ,उन्होंने कहा कि मेडिकल वार्ड में भीड़ होने के कारण खाली बिस्तर नहीं थे । ऐसे में गैलरी में बैड लगाकर इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को क्षेत्रीय स्थल कुल्लू में बिस्तरों की संख्या बढ़ानी चाहिए। कुल्लू में मंडी और लाहुल स्पीति पांगी से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सेंटरप्वाइंट होने के चलते यहां पर मरीजों को इलाज की उचित सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, जिसके लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए।
यह भी पढ़े:अब सिर्फ 50 रुपए में होगा TB का टेस्ट, मिनटों में मिलेगी रिपोर्ट, तुरंत होगा इलाज