-
Advertisement
मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रेडियोलॉजी विभाग में आए दिन एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब होने से हो रही परेशानी से मरीजों को जल्द ही निजात मिलेगी। कॉलेज में एक डिजिटल एक्सरे और दो आधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाएंगी। इससे रेडियोलॉजी विभाग को मजबूती मिलेगी। वर्तमान में रेडियोलॉजी विभाग में लोगों को चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन रेडियोलॉजी विभाग की मशीनरी सहित अन्य मशीनरी के लिए 1.84 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इससे मरीजों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक अल्ट्रासाउंड मशीन करीब एक माह से खराब पड़ी है। वहीं, एक्सरे मशीन भी पुरानी होने के कारण आए माह खराब हो जाती है। इस कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड और एक्सरे के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि, मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन भी करीब तीन माह से खराब है, लेकिन इसे ठीक करने से इंजीनियर ने मना कर दिया है।