- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अबतक कुल 7 मामलों में लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से छठवीं मौत बिहार की राजधानी पटना के एक युवक हुई। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सह-सचिव लव अग्रवाल ने रविवार दोपहर एक प्रेस ब्रीफिंग में इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पटना में रिपोर्ट हुई मौत की वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, ‘हम मामला स्पष्ट होने पर अपडेट देंगे।’ गौरतलब है कि इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि पटना (Patna) में कतर से लौटे 38 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 341 हो गई। वहीं, बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत हुई, जो राज्य में कोरोना का पहला मामला भी है। कोरोना को रोकने के लिए राजस्थान के बाद पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं उयत्तर प्रदेश के भी 15 जिलों को लॉक डाउन किया जा रहा है।
- Advertisement -