-
Advertisement
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा, ट्रेलर रिलीज
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अनिल कपूर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है। 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर देख आपके अंदर देशभक्ति जाग उठेगी। ट्रेलर में सभी सितारों में देशभक्ति का जज्बा देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर (Trailer) देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ऋतिक रोशन ने शेयर किया ट्रेलर
सभी फैंस लंबे समय से ‘फाइटर’ का इंतजार कर हैं। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का उत्साह और एक्साइटमेंट डबल हो गई है। अब सभी 25 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘फाइटर’ का ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- दिल आसमान के नाम, और जान देश के नाम जय हिन्द। ऋतिक के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
किस किरदार में आएंगे नजर एक्टर
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन फाइटर में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी का किरदार निभा रही हैं। इन दोनों सुपरस्टार के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जो ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के किरदार में नजर आएंगे।