- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच अब खबर है कि आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से मुलाक़ात करेंगे वहीं शरद पवार भी दिल्ली में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार फडणवीस शाह से मिलकर बारिश की वजह से किसानों की फसलें खराब होने को लेकर केंद्र से मदद मांगेंगे।
उधर रविवार को शिवसेना ने एनसीपी (NCP) से संपर्क किया था। शिवसेना के गठबंधन सहयोगी बीजेपी के अतिरिक्त दूसरा विकल्प तलाशने के कयासों को उस समय जोर मिला जब एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पत्रकारों को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) का फोन पर आया एक मैसेज दिखाया, जिसमें राउत ने औपचारिक परिचय और अभिवादन दिया था। गौर हो, महाराष्ट्र विधान सभा के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी राज्य में सरकार बनाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। एक तरफ बीजेपी-शिवसेना के बीच कुछ तय नहीं हो पा रहा। पहले खबर आई कि शिवसेना 50-50 फॉर्मूला चाहती थी, जिसपर बीजेपी तैयार नहीं है।
- Advertisement -