- Advertisement -
मुंबई। पेटा को लेकर काफी सेलिब्रिटी पोस्ट डालते हैं और बाद में अपनी ही बात को लेकर ट्रोल भी हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में अपने ट्विटर एकाउंट पर पेटा (Peta) के एक पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए बताया था उनके पति बारात में घोड़ा लेकर क्यों नहीं आए थे। इस पोस्ट में बताया गया था कि बारातों में किस तरह से घोड़े को टॉर्चर झेलना पड़ता है।
Ram Ram ji ? U eat MEAT right dumb lady ? So MEAT is obtained after killing an animal ? It’s not vegetarian woman ? Hope u get a brain soon ? #LiberalismIsAMentalDisease #SonamKapoorisDUMB #PayalRohatgi pic.twitter.com/2MDfYUBkUc
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) February 19, 2020
सोनम के इस ट्वीट की खूब चर्चा हुई। इस पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) सोनम कपूर पर बरस पड़ीं। अपने सोशल एकाउंट पर पायल, सोनम कपूर पर जमकर बरसीं। कई लोगों ने इसका विरोध किया तो कई सपोर्ट में भी बोलते दिखाई दिए।
My husband didn’t have a baraat with horses or loud music. For this exact reason. https://t.co/PheHqGGyMf
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) February 19, 2020
पायल रोहतगी ने ट्विटर पर लिखा- ‘राम राम जी, मूर्ख महिला तुम मांस खाती हो। वो भी जानवरों की हत्या करके तैयार किया जाता है। वो शाकाहारी नहीं है। आशा है कि आपको जल्द ही बुद्धि आए’। इस ट्वीट के साथ पायल ने #LiberalismIsAMentalDisease #SonamKapoorisDUMB #PayalRohatgi जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है। हालांकि, अभी पायल के इस ट्वीट पर सोनम कपूर का कोई बयान नहीं आया है।
- Advertisement -