- Advertisement -
Peace : बिलासपुर। तलाई पुलिस ने बरठीं क्षेत्र के 7 लोगों को शांति भंग करने के मामले में हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरठीं में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में कहासुनी चल रही थी। इसी बीच किसी व्यक्ति ने तलाई पुलिस को सूचना दी कि बरठीं में जमीनी विवाद को लेकर मामला मारपीट तक पहुंच सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। दोनों गुट पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पुलिस के सामने गाली-गलौज पर उतरने लगे। कोई भी किसी की बात न सुने को राजी न हुआ तो पुलिस ने धारा 107/151 के तहत तहत जीत पुत्र मथुरा दास, श्याम लाल पुत्र मथुरा दास, शिव राम पुत्र मथुरा दास व शंकर लाल पुत्र मथुरा दास चारों भाईयों व अनिल पुत्र मनसा राम, अजय कुमार पुत्र मनसा राम व मनसा राम पुत्र सोहन लाल तीनों बाप-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -