- Advertisement -
तुर्की की पेगासस एयरलाइंस (Pegasus Airlines) का एक विमान इस्तांबुल के सबीहा गोकेन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। विमान में सवार कुल 183 लोगों में से 179 लोग घायल हुए हैं। तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे।
इस्तांबुल (Istanbul) के गवर्नर अली यरलिकाया ने बताया कि हादसा रनवे के गीले होने कारण हुआ और हादसे में विमान तीन टुकड़ों में टूट गया। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर समेत कुल 183 लोग सवार थे। हादसे के बाद विमान में आग लग गई जिसे अग्निशमन दल ने बुझा लिया। बता दें कि पिछले महीने ईरान की राजधानी तेहरान के हवाई अड्डे से को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार चालक दल के सदस्यों के साथ सभी 176 लोग मारे गए थे। विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
- Advertisement -