-
Advertisement
Breaking: पेंपा सीरिंग की शपथ का रास्ता साफ-27 को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
मैक्लोडगंज। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष (प्रधानमंत्री) बनने जा रहे पेंपा सीरिंग (Penpa Tsering) की शपथ का रास्ता साफ हो गया है। पेंपा 27 मई को सुबह 9.55 बजे शपथ लेंगे। कोविड नियमों की पालना के तहत शपथ ग्रहण में चार ही लोग मौजूद रहेंगे। इनमें शपथ दिलवाने वाले तिब्बती सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर (Tibetan Supreme Justice Commissioner)के अलावा पेंपा सीरिंग, डॉ लोबसांग सांग्ये (Dr. Lobsang Sangye) व निर्वासित तिब्बती संसद के उपाध्यक्ष आचार्य यशी फुंत्सोक (Achrya Yashi Phuntsok)मौजूद रहेंगे। इस बाबत आज तिब्बती सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर के आॅफिस से पेंपा सीरिंग को पत्र मिल गया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: तिब्बत की स्थिति गंभीर-मिलकर करना होगा कामः पेंपा सीरिंग
मार्च माह में तिब्बती सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर व दो अन्य कमीश्नर को तिब्बती संसद ने बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से संवैधानिक संकट पैदा हो गया था कि नए अध्यक्ष को शपथ कौन दिलाएगा। इसी के चलते तिब्बती लोगों व सांसदों की अपील पर तीनों वापस काम पर लौट आए हैं। अब शपथ ग्रहण समारोह 27 मई को तिब्बती सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर के आॅफिस में ही होगा। याद रहे कि पेंपा सीरिंग निर्वासित तिब्बतियों के अगले पांच साल के लिए सिक्योंग यानी पीएम (Sikyong i.e. PM) चुने गए हैं। पेंपा सीरिंग को 34,324 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी केलसंग दोरजे औकातत्संग को 28,960 मत हासिल हुए। 11 अप्रैल 2021 को दुनिया भर में निर्वासित तिब्बतियों (Exiled Tibetans) के चुनाव का अंतिम दौर पूरा होने के बाद 14 मई को आधिकारिक तौर पर चुनाव नतीजे घोषित किए गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group