- Advertisement -
नई दिल्ली। नए साल के शुभागमन पर मोदी सरकार अपने 2019 के लक्ष्य को साधने के लिए एक बड़ा ऐलान करने वाली है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक सरकार हिमाचल समेत कुछ और राज्यों के कुछ पेंशनर्स की पेंशन में 5 गुना तक का इजाफा करने जा रही है। दरअसल सरकार हिमाचल के सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन को 5 गुना करने का ऐलान 15 जनवरी को बैठक में करेगी।
बताया गया कि 15 जनवरी को केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में एक बैठक होने वाली है जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि इन लोगों को प्रदेश में 1000 से लेकर 1500 तक की पेंशन दी जाती है। ऐसे में इनकी पेंशन में इजाफा होने से प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 15 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत सभी हिस्सेदारों को बुलाया है। इसमें सभी हिस्सेदारों से पेंशन के मद में दी जाने वाली राशि के लिए केंद्र और राज्य का शेयर तय करने पर चर्चा की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार केंद्र और राज्य का शेयर 50-50 फीसदी करने पर सहमति बना सकती है। बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल 2019 से दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट
- Advertisement -