पेंशनर्ज ने सीएम से मांगा तीन गुना फिक्स मेडिकल भत्ता
Update: Tuesday, January 1, 2019 @ 8:44 PM
- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल पेंशनर्स महासंघ की सुंदरनगर इकाई की मासिक बैठक का आयोजन सीनियर सिटीजन होम सुंदरनगर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड के प्रधान लक्ष्मण सिंह वर्मा ने की। इस बैठक में पेंशनर्ज ने सीएम द्वारा सुंदरनगर के जवाहर पार्क में स्थापना दिवस पर दिए गए आश्वासनों की याद दिलाते हुए पेंशनरों की लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है।
बैठक के दौरान वर्मा ने कहा कि 65, 70 और 75 साल की उम्र पूरी होने पर दिए जाने वाले 5, 10 और 15 फ़ीसदी विशेष भत्ते को मूल वेतन में शामिल किया जाए। पेंशनर्ज को दिए जाने वाले फिक्स मेडिकल भत्ते को वर्तमान से 3 गुना बढ़ाया जाए, पेंशनर्ज को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन का लाभ दिया जाए, 15 मई 2003 से पूर्व की पेंशन योजना व इसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू की जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट