- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के 3000 परिवहन पेंशनर्ज 8 मार्च को विधानसभा के बाहर धरना देंगे। कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरने वाले परिवहन पेंशनर्ज के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी महिलांए और पारिवारिक पेंशन लेने वाली महिलाएं भी शामिल होंगी। परिवहन पेंशनर्ज इस धरने के माध्यम से सरकार से पेंशनरों के लिए स्थाई समाधान की निति बनाने की मांग करेंगे। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के वरिष्ठ उप प्रधान बृजलाल ठाकुर ने यहां इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम से रिटायर हुए कर्मचारियों को दिसंबर 2016 से पेंशन नहीं मिल रही है। रिटायर कर्मचारियों को जुलाई 2015 से 14 फीसदी डीए का भुगतान भी नहीं किया गया है। उनका कहना था कि अगस्त 2015 से परिवहन पेंशनर्ज की ग्रेज्युटी भी देय है। परिवहन के रिटायर्ड कर्मचारियों को लीव-इन-कैशमेंट, महंगाई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा कि परिवहन पेंशनर्ज 8 मार्च को विधानसभा के बाहर होने वाले धरने-प्रदर्शन के माध्यम से राज्य सरकार से मांग करेगी कि परिवहन पेंशनर्ज की लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाए। उनका कहना था कि यदि सरकार इस मामले में जल्द कोई फैसला नहीं लेगी तो परिवहन पेंशनर्ज सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरेंगे उनका कहना था कि परिवहन पेंशनर्ज अभी सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का रवैया अब भी ऐसा ही रहा तो एक दिन ऐसा आएगा कि सरकार को परिवहन पेंशनर्ज के पास आना पड़ेगा। ठाकुर ने कहा कि कल्याण मंच इस बारे में सीएम से भी उनके आवास पर शिमला में मिला था। सीएम ने आश्वासन दिया था कि सरकार जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय लेगी।
- Advertisement -