- Advertisement -
कुल्लू। बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के शाइरोपा के पास एक नाले में पानी (Water) आना शुरू हो गया है, जो सड़क पर निकासी ना होने के कारण सड़क (Road) पर फैल रहा है। सड़क की ढलान में बहता हुआ पानी लोगों के घरों व खेतों में पहुंच रहा है। एक साल का वक़्त गुजरने के बाद भी विभाग इस स्थान पर नाले के पानी की निकासी नहीं कर पाया है, जिससे यहां के स्थानीय लोगों (Local people) में भारी रोष व्याप्त है। गुशैनी जनमंच के दौरान भी शासन व प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठाया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस स्थान पर पानी निकासी होता नहीं दिख रही है।
स्थानीय निवासी मंगत राम, नील चंद, अश्वनी कुमार, ज्ञान चंद, विकेश ठाकुर, चंद्रा देवी, त्रिशला देवी, सावित्री देवी, कांशी राम, कर्म सिंह, नारायण विष्ट ,उत्तम राम और डाबे राम चौधरी आदि का कहना है कि इस स्थान पर नाले के पानी की निकासी और सुरक्षा उपाय करने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं। हालांकि अभी तक इस नाले में कम पानी आ रहा है, यदि इस नाले का जलस्तर पिछले साल की तरह बढ़ता है तो पानी सड़क को क्षतिग्रस्त करेगा और ढलान में बहता हुआ लोगों के घरों और खेतों में घुस सकता है।
जिससे यहां के लोग काफी सहमे हुए है और उनकी जानमाल के खतरे का अंदेशा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विभाग को शीघ्र ही इस स्थान पर नाले के पानी की उचित निकासी और सुरक्षा दीवारें लगानी चाहिए, ताकि किसी अनहोनी को रोक जा सके। बता दें कि बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के शाइरोपा में पिछले साल बरसात के मौसम में कई स्थानों पर नालों के पानी ने भारी तबाही मचाई थी। इसमें कुछ निजी पर्यटन इकाइयों और स्थानीय लोगों के आवासीय मकानों को भारी क्षति हुई थी। तीन लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला गया था।
- Advertisement -