Home » हिमाचल » Sujanpur का कूड़ा बीड़ बगेहड़ा पंचायत में फेंके जाने से तल्ख हुए ग्रामीण
Sujanpur का कूड़ा बीड़ बगेहड़ा पंचायत में फेंके जाने से तल्ख हुए ग्रामीण
Update: Thursday, May 10, 2018 @ 12:04 PM
डीसी से मिलकर मांगा समस्या का समाधान, नहीं तो करेंगे आंदोलन
हमीरपुर। नगर परिषद Sujanpur का कचरा साथ लगती बीड़ बगेहड़ा पंचायत में फेंके जाने पर वहां को लोग लामबंद हो गए हैं। नगर परिषद सुजानपुर के द्वारा खुले में पंचायत में कूड़ा-कचरा फेंके जाने से गुस्साए लोगों का प्रतिनिमंडल डीसी हमीरपुर से मिला और इस समस्या का समाधान निकालने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि अगर कूड़ा फेंकना बंद न किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे। ग्राम पंचायत बीड़ बगेहड़ा की प्रधान ने बताया कि नगर परिषद Sujanpur का सारा कूड़ा उनकी क्षेत्र में फेंका जा रहा है। नगर परिषद उनकी पंचायत में डंपिंग साइड बनाने के लिए काम कर रही है।

ग्रामीण अंजना कुमारी ने बताया कि कूड़े के साथ मरे हुए जानवरों को भी फेंका रहा है, जिससे बदबू फैल रही है। उन्होंने बताया कि रिहायशी इलाके में कूड़ा फेंके जाने से ग्रामीणों को दिक्कतें पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं मानता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए भी मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले भी कूड़ा फेंकने के विरोध में शांतिपूर्व धरना दिया था और आज DC से मिलकर गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन नहीं माना तो आंदोलन तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि नगर परिषद सुजानपुर में कहीं पर भी कूड़े के निष्पादन के लिए जगह नहीं होने के चलते पहले भी सड़क किनारे डंपिंग साइड बनाई गई थी, लेकिन अब बीड़ बगेहड़ा में कूड़ा फेंके जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है।