-
Advertisement
हिमाचल: रेड करने आई हरियाणा पुलिस की टीम पर किया हमला, तीन घायल
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Nalagarh) में रेड करने आई हरियाणा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स (Anti Narcotics Team of Haryana) टीम पर कुछ लोगों ने हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। मामला नालागढ़ थाना के तहत जगतखाना के समीप ढाबे में देर रात को सामने आया। नारकोटिक्स टीम के इंचार्ज ने थाना नालागढ़ में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर ढाबा मालिक के दोनों लड़के हरमीत व हितेश को हिरासत में ले लिया जबकि ढाबा मालिक जीतराम मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगातखाना में जीतराम के ढाबे में पूछताछ के लिए गए हरियाणा पुलिस कर्मियों के साथ जीतराम व उसके दोनों पुत्र हरमीत व हितेश के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद ढाबे में बैठे आसपास के लोगों ने मिलकर पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक्स की टीम थानेसर सदर पुलिस थाना क्षेत्र से एनडीपीएस (NDPS) के मामले में आरोपी की निशानदेही पर छानबीन करने नालागढ़ के जगतखाना में छापा मारने गई थी। लेकिन इस छापामारी की सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीच बाजार महिला ने युवक की कर दी जमकर धुनाई, मामला जान रह जाएंगे दंग
वहीं गांव के प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कल देर रात कुछ लोग ढाबे में खाना खाने के लिए आए थेए जिसके बाद वह ढाबा मालिक को उठाकर ले जाने लगे। इस दौरान वहीं पर मौजूद गांव के लोगों इक्ट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको यह नहीं मालूम था कि वह हरियाणा पुलिस है और किसी केस के चलते यहां पूछताछ करने आई है।वहीं इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए नालागढ़ के एसएचओ (SHO Nalagarh) ने बताया कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम के एएसआई नारसिंह द्वारा देर रात एक शिकायत दी गई। जिसमें पुलिस ने मौके पर जाकर ढाबा मालिक के दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लियाए जबकि ढाबा मालिक वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घायल पुलिसकर्मियों का नालागढ़ अस्पताल में इलाज करवाया गया है। वहीं नालागढ़ पुलिस को नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई की कोई सूचना नहीं थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page