- Advertisement -
नई दिल्ली। जालंधर (Jalandhar) में रविवार को 8 साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी (Rape accused) 35 साल के युवक को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला (Beaten to death) । घटना रामा मंडी के दकोहा में पड़ते दिनेश नगर की है। बताया जा रहा है कि आरोपित नशे का आदी था। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची के पिता प्रवासी मजदूर हैं। रविवार दोपहर बच्ची को घर में अकेला छोड़कर उसकी मां किसी काम से बाजार गई हुई थी। इसी दौरान उनका एक जानकार बिहार निवासी युवक नशे की हालत में घर में घुसकर उसका रेप किया और मौके से फरार हो गया।
इसके बाद जब बच्ची की मां घर लौटी तो उसने बच्ची को खून से लथपथ पड़ा देखा। मां द्वारा पूछने पर डरी हुई बच्ची ने आरोपी का नाम लेकर कहा कि उसने उसके साथ गलत काम किया है। जिसके बाद पीड़िता की मां ने आस पड़ोस के लोगों को इस बारे में जानकारी दी। इस बात का पता चलते ही लोग इकट्ठा होकर आरोपी के घर पहुंचे और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पता चला है कि लोगों ने दरिंदगी के आरोपी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को 1.30 बजे घटना की सूचना मिली। मृतक पप्पू कुमार पुत्र देवनारायण वासी पूर्णिया जिला बिहार का रहने वाला था।
- Advertisement -