-
Advertisement
पुलिस कर्मियों के लिए रोजाना घरों से Tea और स्नैक्स बनाकर ला रहे लोग
मंडी। मौसम चाहे जो भी हो, थकान मिटाने का सबसे बेहतरीन माध्यम मानी जाती है चाय (Tea)। लेकिन लॉकडाउन के इस दौर में चाय की दुकानें बंद हैं। फ्रंट लाइन पर खड़े पुलिस और होमगार्ड के जवान चाय की चुस्कियों से महरूम ना रहें इसका लोग पूरा ध्यान रख रहे हैं। मंडी (Mandi) शहर की नाकेबंदी के लिए तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवानों के लिए स्थानीय लोग और संस्थाएं रोजाना दिन में तीन से चार बार चाय और पानी का इंतजाम कर रहे हैं। कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं तो कुछ संस्थाएं भी इस कार्य में जुटी हुई हैं ताकि चाय पिलाकर जवानों की थकान को थोड़ा कम किया जा सके। मंडी शहर के वीर मंडल के प्रधान चंद्रशेखर वैद्य ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को रोजाना शाम के समय चाय और स्नैक्स बांटे जा रहे हैं, ताकि इस आपात स्थिति में उन्हें थोड़ी राहत दी जा सके।
यह भी पढ़ें: प्रख्यात रंगकर्मी मनोहर सिंह की जयंती पर सोशल मीडिया पर प्रसारित की डॉक्यूमेंट्री
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था पुलिस, होमगार्ड के साथ-साथ जरूरी सेवाओं में जुटे सभी लोगों को जलपान करवा रही है। वहीं, मंडी शहर निवासी बीना मंगला अपने बेटे के साथ रोजाना घर से चाय बनाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों को पिला रही हैं। बीना मंगला बताती हैं कि यह स्थिति ऐसी है जब यह जवान हमारी रक्षा के लिए तैनात हैं और इनके लिए कुछ करना अपने आप में सकून दिलाने वाला अहसास दिलाता है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस और होमगार्ड के जवान भी संस्थाओं और स्थानीय लोगों की तरफ से की जा रही इस सेवा से अभिभूत नजर आ रहे हैं। नाके पर तैनात एएसआई पदम सिंह और कांस्टेबल मुनीषा ने इन सभी का आभार जताया है। इनका कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में सभी दुकानें बंद हैं, लेकिन लोग इन्हें चाय, पानी और खाने का अन्य सामान देकर जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। लोगों की इस सेवा को वह कभी नहीं भूल सकते।
यह भी पढ़ें: वन मंत्री गोविंद ठाकुर के विस क्षेत्र में अवैध कटान का Video Viral, विभाग अलर्ट
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group