- Advertisement -
नई दिल्ली। तबरेज मॉब लिंचिंग मामले (Tabrez mob lynching case) की वजह से जहां पूरे देश सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं जिस गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां के लोग अब दहशत के साए में जी रहे हैं। पूरे गांव में लगे पुलिस के कड़े पहरे के बावजूद कुछ अराजक तत्व गांव की अकेली महिलाओं को उनकी अस्मत लूटने की धमकी (Rape Threat) देकर निकाल जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनका बाल भी बांका नहीं कर पा रहा है। बता दें कि गांव के पुरुष पुलिस (Police) कार्रवाई के डर के कारण गांव से फरार चल रहे हैं, जिसकी वजह से गांव में केवल महिलाएं ही बची रह गई हैं।
गांव में रह रही महिलाओं द्वारा बताया गया कि बीते 24 जून को कुछ लोगों ने गांव में ओवैसी जिंदाबाद (Owaisi Zindabad) के नारे लगाए। ये लोग गांव में झंडे लेकर घुसे और महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर घटना का बदला लेने की धमकी दी। साथ ही गांव को बम से उड़ाने की भी धमकी दी। इस घटना के बाद महिलाओं ने थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। एफआईआर के लिए थाने में 47 महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि 24 जून की रात चारपहिया गाड़ी से आए करीब 30 लोगों ने यहां महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने और बम से उड़ाने की धमकी दी। वे गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी भी दे रहे थे। बाहरी गांव से आए इन लोगों के वाहन पर असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम का बोर्ड लगा था। ये सभी लोग आफताब सिद्दीकी और असद्दुदीन ओवैसी जिंदाबाद और अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे।
- Advertisement -