- Advertisement -
नालंदा। छिपकर मिलने वाले प्रेमी जोड़ों को आपने अक्सर पिटते हुए देखा होगा, लेकिन बिहार के नालंदा जिले अलग ही मामला सामने आया है। यहां पर छिपकर एक-दूसरे से मिल रहे प्रेमी जोड़े की स्थानीय लोगों ने शादी करवा दी। इस शादी (Marriage) की चर्चा पूरे जिले में है। सभी स्थानीय लोगों और प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों की तारीफ कर रहे हैं।
लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में रहुई प्रखंड के इमली विगहा गांव का रहने वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से नाला रोड स्थित एक होटल (hotel) में मिलने आया था। इसकी भनक प्रेमिका के भाई को लग गई। इसके बाद भाई मौके पर पहुंच गया। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने तुरंत प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवाने की ठान ली। वे प्रेमी जोड़े (couple) को पास के एक मंदिर में ले गए और बाकायदा पंडित को बुलाकर दोनों की शादी करवा दी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ लगी रही। दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया। दोनों के परिजनों ने एक दूसरे को स्वीकार भी कर लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
- Advertisement -