- Advertisement -
नाहन। उपमंडल संगड़ाह के तहत गनोग से घाटों सड़क मार्ग पर की जा रही टारिंग को लेकर ग्रामीणों ने घटिया निर्माण सामग्री (Poor construction materials) के इस्तेमाल के आरोप लगाए हैं। यही नहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत (Complaint) मेरी सड़क ऐप के माध्यम से सरकार को भी भेजी है।
वहीं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वह इस बाबत लोक निर्माण विभाग (PWD) को भी अवगत करवा चुके हैं। बावजूद इसके विभाग इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं रहा है।
घाटों गांव के ग्रामीण विजय वशिष्ठ, मनोज, अमितए रघुवीर, अंकितए कृष्णदत्त आदि ने बताया कि सड़क पर की जा रही टारिंग के साथ ही सड़क उखड़ रही है। तारकोल से बजरी अलग हो रही है। इसके चलते सड़क पर टारिंग का कोई लाभ नहीं हो रहा है। ऐसे में सड़क पर हादसों की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। सड़क पर सरकार 4 करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जा रहा है। बावजूद इसके निर्माण सामग्री सही नहीं लगाई जा रही है। यदि ऐसे ही सड़क का कार्य चलता रहा तो एक माह के भीतर ही यह सड़क पूरी तरह उखड़ जाएगी। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से पूरे मामले की जांच की मांग की है। साथ ही यह भी ऐलान किया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीण संबंधित विभाग का घेराव करेंगे।
- Advertisement -