- Advertisement -
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के बाकी जिलों की तरह मंडी में भी लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। शहर के रोपा वार्ड में रहने वाले विनोद स्वरूप की शिकायत पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने से लोग नाराज हैं।
विनोद स्वरूप ने नगर परिषद सुंदरनगर और एसडीएम राहुल चौहान को एक माह पहले पत्र लिखा था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाही अमल में नहीं लाई गई। विनोद कहते हैं कि कुत्तों का आतंक इस तरह फैला है कि प्रवासी मजदूरों के बच्चों की खाने की वस्तुओ पर वे झपट्टा मारते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, ताकि लोग चैन की नींद सो सकें।
एसडीएम राहुल चौहान ने कहा कि उन्हें एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था, जिस पर कार्रवाही के लिए नगर परिषद को पत्र मार्क किया गया था। लेकिन एक महीने बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो अधिकारियो से जवाब-तलबी की जायेगी।
- Advertisement -