- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के अधिकारी भी इसके शिकार हो रहे है। शातिर फेसबुक अकाउंट हैक (Hack) कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं। इस बार शातिरों ने उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा का फर्जी फेसबुक अकाउंट (Fake Facebook Account) बना कर अपने मनसूबों को जाहिर किया है। इतना ही नहीं साइबर ठगों ने उनके परिचितों से पैसों की मांग की। जब इस सारे प्रकरण की जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक तक पहुंची तो उन्होंने सारे मामले की एसपी साइबर क्राइम से शिकायत की।
इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस (Cyber crime police) ने तुरंत एक्शन लेते हुए अकाउंट डिलीट करने के प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल ने आम जनता से फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे की डिमांड पर राशि जमा न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग पैसे मांगने वाले को फोन कर मैसेज की पुष्टि करें। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी को सावधान होने की जरूरत है।
- Advertisement -