- Advertisement -
कुल्लू।सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर मनाही है पर जिला में सरकार के आदेश मजाक बन रहे हैं। कुल्लू जिले में न तो नियम तोड़ने वालों को फिक्र है और न ही नियम का पालन कराने वालों को कोई परवाह। शहर के सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, अस्पताल परिसर व बाजार में लोग दिनभर धूम्रपान करते देखे जा सकते हैं। यहां तक कि बस अड्डों व बसों में धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग कश लगाने से नहीं मान रहे हैं।
प्रतिबंधित क्षेत्र में यहां तक कि स्कूलों के आसपास चोरी-छिपे तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। तंबाकू उत्पादों की दुकान पर केवल एक पोस्टर लगाकर लोग दायित्व पूरा कर रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर पूरी नजर रखी जा रही है। लेकिन लचर व्यवस्था की वजह से शहर के चौक-चौराहे पर खुलेआम कोटपा अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थल, अस्पताल, बस स्टैंड, स्कूल व कॉलेज के बाहर चौक-चौराहे सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना मना है। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पकड़ा जाता है तो उनसे 200 रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान है। जुर्माना जमा नहीं करने पर छह माह से दो साल तक कारावास भी हो सकता है।
पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाती है और नियम के उल्लंघन पर जुर्माना वसूल करती है। इस साल जनवरी से नवंबर तक कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 2817 लोगों से 2,86550 रुपये जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद अब भी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान किया जा रहा है।एएसपी राजकुमार का कहना है कि इस साल जनवरी से नवंबर तक 2817 लोगों के चालान काट गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर कोटपा का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
- Advertisement -