-
Advertisement
लापरवाही: ऊना अस्पताल में Social Distancing के नियम भूल गए लोग
ऊना। कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है। लेकिन यह लड़ाई कब तक चलेगी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जिसके चलते सभी लोंगो को नियमों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा यह भूल आप पर भारी पड़ सकती है। लेकिन ऊना जिला कोरोना मुक्त( Corona free) होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग( Social Distancing) के साथ ही अन्य नियम भी भूलता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले लोग सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऊना अस्पताल में सोमवार से जर्नल ओपीडी शुरू कर दी गई है। इसके तहत मंगलवार को भी अस्पताल में लोगों की भीड़ रही। लेकिन लोग सरकार के सभी नियम भूलते हुए दिखाई दिये। अस्पताल में लोग एक दूसरे के साथ -साथ बैठे रहे।
यह भी पढ़ें: 36 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर 33 प्रवासी Una से UP रवाना
इतना ही नहीं लाइनों में खड़े लोग भी बिना किसी सामजिक दूरी ( Social Distancing) से एक दूसरे के साथ सटकर खड़े थे, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी जरूरी है। अस्पताल पहुंचे लोगों को तो शायद कोई डर नहीं लेकिन अस्पताल प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने में नाकाम साबित हुआ। जिला को कोरोना मुक्त हुए कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन ऐसा न हो कि कहीं लोगों की लापरवाही उन पर भारी पड़ जाए। इसके चलते सभी लोग नियमों का पालन करें। वहीं सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने कहा कि सभी होमगार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों को नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल आने वाले लोग भी नियमों का पालन करें।