-
Advertisement

जिस Chicken को देख मुंह में पानी आए उसे Chocolate में लपेटा तो भड़के लोग- ये क्या कर दिया
नई दिल्ली। शायद ही कोई ऐसा नॉन-वेजिटेरियन शख्स हो जिसे चिकन (Chicken) ना पसंद हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपको चॉकलेट (Chocolate) से लिपटा चिकन खिलाया जाए तो कैसा लगेगा। अगर नहीं तो अब सोचिए। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर यह अजीब व्यंजन वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस डिश को कहते हैं चॉकलेट चिकन। मतलब हाय हुआ कि चिकन लेगपिस (Chicken Leg piece) को चॉकलेट में डूबोकर फ्राइ किया है। अगर इस डिश को आप बनाना चाहते हैं तो वीडियो (Video) को गौर से देखिए। मुझे यह देखकर ही घिन आती है
White ppl come outside right now we need to throw hands for this. pic.twitter.com/NMOmGTyqH0
— Tega
(@OutlawRT) September 3, 2020
इस वीडियो में चिकन लेगपीस को जिस तरह से चॉकलेट में डूबोकर फ्राई किया गया है वो भी एक कला ही है। बता दें, इस वीडियो को @unadelicia ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 13 लाख से अधिक व्यूज और 46 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को लिक्विड चॉकलेट में चिकन को लपेट कर उसे तेल में पकाते हए दिखाया गया है। व्यक्ति ओवन से चिकन को बाहर निकालता है और उसके बाद चॉकलेट से भरे कटोरे में उसे डुबोता है। इसके बाद चिकन को तेल में डालकर तला जाता है और फिर चटनी के साथ इसे केले के पत्ते पर परोसा जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे बनाने वाले पर भड़क गए। एक शख्स ने वीडियो को लेकर कहा कि ‘मुझे यह देखकर ही घिन आती है।’