- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित करने के लिए सुबह से ही नेताओं और उनके प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है। जंतर-मंतर स्थित सुषमा के निवास पर 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा।
कई केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और कई अन्य लोग रात में ही उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे गए थे। दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस निर्णय की घोषणा की।
Sushma ji was former CM of Delhi. Delhi will pay its respects by observing state mourning for two days https://t.co/BmCmZaOez7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2019
ये भी पढ़ें : पू्र्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, अंतिम संस्कार आज
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, बीजेपी के सांसद रवि किशन, नेता कैलाश विजयवर्गीय, हेमा मालिनी, बाबा रामदेव आदि अन्य कई नेता भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे। सुबह 12 से दोपहर 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा और 3 बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
असंख्य महिला कार्यकर्ताओं की प्रेरणा दीदी का आकस्मिक निधन हम सबको स्तब्ध कर गया । आज उनके शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती हूँ ।एक कार्यकर्ता के नाते महिला उत्थान के प्रति अगर हम अपना जीवन समर्पित करे तो वो दीदी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी । pic.twitter.com/J7aJTCQtpm
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 7, 2019
देश में तो सुषमा के निधन पर शोक है ही विदेश से भी नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से सुषमा के निधन पर शोक जताया है। नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ट्वीट किया है।
- Advertisement -