-
Advertisement
आनी से चौकी दलाश बस रूट बदला तो भड़के लोग, गुस्से में किया चक्का जाम
आनी। जिला कुल्लू के आनी से चौकी दलाश बस के रूट को सोईधार तक बढ़ाया गया है। बस रूट बढ़ाने जाने पर ओलवा गांव के लोगों में भारी नाराजगी है। गुस्साए ग्रामीणों ने जुंडवा में बस को बीच सड़क पर रोक दिया और चक्का जाम किया। ग्रामीणों ने वाहनों को आगे जाने नहीं दिया । प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद आनी से नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से बातचीत की उनके आश्वासन के बाद यातायात को बहाल किया गया।
स्कूली बच्चों , कर्मचारियों और लोगों को हो रही परेशानी
ग्रामीणों की मांग है कि बस के रूट को यथावत रखा जाए। ग्रामीण तेजिन्द्र टैक्सी, बिपिन शर्मा, रोहित शर्मा व मीना कुमारी का कहना है कि आनी चौकी दलाश बस के रूट को बढ़ाने और इसका समय बदलने से लोगों में परिवहन निगम के प्रति खासा रोष है। उनका तर्क है कि इस बस में निशानी, कोपटू ,ओलवा कोट, तलिनीधार तथा कोटनू के स्कूली बच्चे और कर्मचारी व व्यवसायी हर दिन दलाश जाते है और आनी से भी बहुत से लोग आवश्यक कार्य से दलाश जाते हैं। अब इस बस के रूट को दलाश से आगे गोहाण सोईधार बढ़ाए जाने से इसके पूर्व निर्धारित समय में तबदिली हुई है, जिससे स्कूली बच्चे व अन्य लोग समय पर अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में परिवहन निगम इस बस के रूट को यथावत रखते हुए, नए रूट गोहाण सोईधार के लिए अन्य रूट की बस का प्रावधान करे।
पहिवहन विभाग ने की सहयोग की अपील
वहीं इस बारे में परिवहन सब डिपो आनी के निरीक्षक रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आनी दलाश बस के रूट को गोहाण सोईधार के लिए सरकार व विभाग के निर्देशानुसार बढ़ाया गया है। डिपो में बसों की कमी के चलते अन्य लोगों की मांग के अनुरूप ऐसी व्यवस्था की गई है। जैसे ही डिपो में नई बसें उपलब्ध होंगी. तो नए रूट पर नई बस चलाई जायेगी। फिलहाल ओलवा क्षेत्र के लोग परिवहन सेवाओं के लिए निगम का सहयोग करें।