- Advertisement -
मंडी। ठेकेदार (Contractor) द्वारा फोरलेन (Forelane) के मलबे को आर्मी ट्रांजिट कैंप पंडोह (Army Transit Camp Pandoh) के पास डंप करने से स्प्रेई गांव के ग्रामीणों का रास्ता बंद (Way Closed) हो गया है। इससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने डीसी मंडी (DC MAndi)ऋग्वेद ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि एक स्थानीय ठेकेदार फोरलेन का कार्य कर रहा है और वहां से निकलने वाले मलबे को आर्मी ट्रांजिट कैंप पंडोह में डंप कर रहा है। इस मलबे को सही ढंग से न डंप ने करते हुए मलबा हर कहीं फैंका जा रहा है, जिस कारण नेशनल हाईवे से स्प्रेई गांव के लिए जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।
ग्रामीणों टेक चंद और अंकेश ने बताया कि गाड़ियां तो ले जाना दूर की बात ग्रामीणों को पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा हुआ है। जब बारिश होती है तो मलबे के कारण रास्ता कीचड़ के ढेर में तबदील हो जाता है और जब मौसम साफ होता है तो फिर धूल मिट्टी के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है। इन्होंने बताया कि डीसी मंडी ने दो दिनों के भीतर मौके पर अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर ग्रामीण हड़ताल पर बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
- Advertisement -