- Advertisement -
सुंदरनगर। प्रदेश सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़कों की हालत नहीं सुधरने पर अब लोगों ने सरकार को जबाब देना शुरू कर दिया है। लोगो ने सड़को पर पड़े जानलेवा गढ्ढों को खुद ही भरने के साथ ही सरकार की लचर प्रणाली का जवाब दिया है। ये बीड़ा जिला मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी संगठन नाचन जनकल्याण समिति ने उठाया है। बुधवार को नाचन जनकल्याण समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान की अध्यक्षता में एनएच-21 चंडीगढ़.मनाली पर स्थित नौलखा में सड़क के बीचो-बीच बने जानलेवा गढ्ढों को अपने स्तर पर कंकरीट से भरा। नौलखा गांव के स्थानीय निवासी प्यार सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के नौलखा से डडौर तक फोरलेन कार्य शुरू होने के बाद हाईवे की हालत खराब है। याद रहे कि मंडी जिला सीएम जयराम ठाकुर का गृह जिला है,लेकिन यहां पर भी सड़कों की हालत बदतर बनी हुई है।
- Advertisement -