-
Advertisement
Corona के खौफ के बीच Hamirpur में डायरिया का कहर, 100 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
हमीरपुर। एक तरफ लोगों में कोरोना वायरस को लेकर खौफ है वहीं हमीरपुर जिला में लोग डायरिया (Diarrhea) की चपेट में आ गए हैं। भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के गावों में डायरिया फैल गया है। गांव लज्याणी, भजलाह, डूहका, झंडवीं, लुद्दर के 24 ग्रामीण उल्टी दस्त की चपेट में आए हैं। यह आंकड़ा 100 तक पहुंचने के आसार हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
बीमारी फैलने का कारण नलों का पानी बताया जा रहा है। सभी मरीजों को भोरंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bhoranj Community Health Center) में दाखिल किया गया है। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों में इन मामलों के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पीने का पानी गंदा कैसे हुआ इसको लेकर पानी का टैंक भी खाली करवाने की सूचना है।
बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया के मुताबिक सभी मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। गुरुवार सुबह से गांवों में उल्टी दस्त के मरीज आना शुरू हो गए। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता को सूचित कर दिया गया है कि पीने के पानी के कारण लोग बीमारी की चपेट में आ गए हैं। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र पानी के सैंपल लेने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि इस बीमारी के फैलने का पता लगाया जा सके।