- Advertisement -
नई दिल्ली। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों ने भी गधे की सवारी (Donkey Ride) करनी शुरू कर दी है। पाकिस्तान में 50 लाख से भी ज्यादा गधे हैं। इनका इस्तेमाल गधा गाड़ी खींचने के लिए किया जा रहा है।
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने लोगों के जुगाड़ पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बताया गया है कि कैसे लाहौर (Lahore) में लोगों ने अपनी गाड़ी को घर पर छोड़कर सस्ती गधा गाड़ी का इस्तेमाल शुरू किया है। वीडियो में लाहौर की सड़कों पर आजादी के बाद का नजारा दिख रहा है। तब घोड़े से खींचे जाने वाले तांगे चला करते थे।
With petrol prices going through the roof, Pakistan is now using donkeys & assess to pull carts in Lahore. Motorcycle carriages now being pulled by donkeys. (and these chaps want Kashmir) Pak is feeling the pain of isolation. This policy must continue. Pressure must remain on Pak pic.twitter.com/1ouFpGivVf
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) April 29, 2019
यह भी पढ़ें: हिमालय में भारतीय सेना को मिले रहस्यमय हिम मानव ‘येती’ के निशान
पाकिस्तान में सरकार के सामने सोमवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesal) की कीमतें बढ़ाने का नया प्रस्ताव फिर से भेजा गया है। अगर सरकार प्रस्ताव को मान लेती है तो फिर पेट्रोल की कीमत 113.26 पैसे और डीजल की कीमत 122.32 पैसे हो जाएगी। पाकिस्तान में सामान ढोने के लिए गधा गाड़ी का इस्तेमाल होता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर में गधों की आबादी सबसे ज्यादा है।
- Advertisement -