- Advertisement -
रामपुर बुशहर। हिमाचल को नहीं, बल्कि अन्य राज्यों को भी रोशन करने वाला उपमंडल रामपुर इन दिनों बिजली के अघोषित कटों से परेशान है। हैरानी तो इस बात की है कि यहां के लोगों को ही अपने क्षेत्र में तैयार की जा रही बिजली का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के लोग कही बिजली के अघोषित कटों के शिकार हो रहे हैं, तो कही वोल्टेज (Voltage) कम होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रामपुर उपमंडल में आए दिन लगातार बिजली के अघोषित कट लग रहे हैं, जिससे रामपुर बाजार के लोग व आसपास क्षेत्रों के लोग काफी परेशान हैं। बिजली के अघोषित कटों से जहां सरकारी व गैर सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहां लोग ठंड के मौसम में भी परेशान हो रहे हैं। रामपुर बाजार के लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन लगातार सुबह से ही अघोषित कट लग रहे हें। दिन में लगभग 6 से 7 बार बिजली के कट लग रहे हैं। यह कट आधे से एक घंटे के लिए लग रहे हैं।
कनिष्ठ अभियंता मनोज ने बताया कि रामपुर बाजार का लोड विभाजित किया जा रहा है, जिससे कुछ देर के लिए शेड डाउन किया गया, लेकिन अब आने वाले समय के लिए व्यवस्था को सही किया जा रहा है।
- Advertisement -