- Advertisement -
दुनिया में हर देश में एक बार शादी करने की परंपरा है। हर देश में पति का एक पत्नी के साथ रहना ही उचित माना जाता है। हालांकि, भारत में एक राज्य ऐसा भी है जहां दो पत्नी रखने की परंपरा चली आ रही है। राजस्थान (Rajasthan) के एक गांव में हर परिवार के आदमी की दो-दो पत्नियां हैं।
राजस्थान के जिला जैसलमेर (Jaisalmer) के गांव रामदेयो की बस्ती में हर व्यक्ति इसी रिवाज के साथ रहता है। इस गांव का हर शख्स दो शादियां करता है। कहा जाता है कि इस गांव में किसी की भी पहली पत्नी गर्भधारण नहीं कर पाती है, लेकिन अगर किसी की पत्नी गर्भवती हो भी जाती है तो उसे बेटी ही पैदा होती है। जिसके चलते इस गांव में बेटियों की संख्या ज्यादा हो रही है। इसी कारण लोग दूसरी शादी करते हैं ताकि उनकी दूसरी पत्नी बेटे को जन्म दे। माना जाता है कि अक्सर दूसरी पत्नी को बेटा ही पैदा होता है।
बता दें कि रामदेयो-की-बस्ती जैसलमेर जिले के डेरासर ग्राम पंचायत में है जहां करीब साढ़े नौ सौ लोग रहते हैं। इस गांव के लगभग आधे घरों में पुरुषों ने दो बार शादियां की हैं और वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहते हैं। पुरुषों का कहना है कि उनके पास पुनर्विवाह के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उनकी पहली पत्नी गर्भधारण करने में विफल रही। जबकि, कुछ का कहना है कि उन्होंने दूसरी शादी इसलिए की क्योंकि उनकी पत्नी ने बेटियों को जन्म दिया। हालांकि, नई पीढ़ी इस तरह की परंपरा पर उतना यकीन तो नहीं करती है, लेकिन गांव की पुरानी पीढ़ी और कुछ गांव में आज इस तरह के रिवाज देखने को मिल जाते हैं।
- Advertisement -