- Advertisement -
ऊना। दनदनाते ओवरलोड और ओवरस्पीड टिप्परों से पॉश एरिया टक्का रोड के लोग खौफ में हैं। घबराए लोगों ने इस समस्या से निजात के लिए एएसपी ऊना से मदद की गुहार लगाई है।गौर रहे कि इन दिनों ऊना मुख्यालय के पॉश एरिया टक्का रोड के बाशिंदे सड़क पर दौड़ने वाले टिप्परों के खौफ में जीने को मजबूर है।
स्थानीय लोगों ने ओवर स्पीड और ओवरलोडेड टिप्परों की शिकायत एएसपी मदन लाल कौशल से कर उचित कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं एएसपी ने सदर थाना प्रभारी को इस समस्या का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए है।
टक्का रोड अरनियाला वेल्फेयर डेवेल्पमेंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी ऊना मदन लाल कौशल से मुलाक़ात करके टक्का रोड पर दनदनाने वाले टिप्परों की शिकायत की है। ग्राम पंचायत लोअर अरनियाला के प्रधान अशोक धीमान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी को बताया कि ओवरस्पीड और ओवरलोडेड टिप्परों के कारण स्कूली बच्चों और बुजुर्गों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इन टिप्परों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एएसपी मदन लाल कौशल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताई गई समस्या के बारे में थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं ताकि स्थानीय लोगों को समस्या से निजात दिलाई जा सके।
- Advertisement -