-
Advertisement
Delhi में आना है तो अपने साथ Corona Negative रिपोर्ट जरूर लाएं इन पांच राज्यों के लोग
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हों, लेकिन खतरा अभी भी काफी है। कुछ राज्यों में बाकियों के मुकाबले कोरोना (Corona) के केस अभी भी बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि 26 फरवरी से 15 मार्च तक राजधानी में आने वाले पांच राज्यों के लोगों को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इन राज्यों में कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (Corona Negative Report) दिखाना अनिवार्य होगा उनमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार बीते हफ्ते सामने आए कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा मामले इन्हीं पांच राज्यों से आने वाले लोगों में पाए गए हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें :- भारत में Corona के नए स्ट्रेन ने पसारे पैर : महाराष्ट्र और केरल में सामने आए मामले
इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों से कहा गया है कि वह दिल्ली (Delhi) जाने वाले यात्रियों की 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट को सुनिश्चित करें। दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी की रात 12 बजे से 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश परिवहन के हर माध्यम जैसे रेल, हवाई जहाज, बस आदि से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा। हालांकि, यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कार से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इससे पहले उत्तराखंड सरकार भी गुजरात समेत इन पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट को अनिवार्य कर चुकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page